नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा अमेरिका के सबसे प्रशंसित आदमी हैं , तो वहीं पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सबसे प्रशंसित महिला हैं.

एक पोल के मुताबिक लगातार 10वें साल ओबामा ने ये उपलब्धि हासिल की. वहीं क्लिंटन ने लगातार 16वीं बार ये उपलब्धि हासिल की. 70 फीसदी अमेरिकियों ने ओबामा के पक्ष में वोट दिया. पिछले साल के मुकाबले इसमें 22 फीसदी की गिरावट है. वहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 14 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
