लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये विधानसभा में आज 11,388 करोड़ 17 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि इससे राज्य की जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. अनुपूरक बजट गत मई में विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा पारित 362649़ 48 करोड़ रुपये के मूल बजट के अतिरिक्त है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पेश अनुपूरक बजट में दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास में मदद के लिये करीब एक हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. अनुपूरक बजट में स्वच्छता अभियान मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए भी धन की व्यवस्था की गयी है.
