कोलकाता: प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने संगठन में सुधार की कवायद करते हुए बुजुर्ग और शारीरिक रुप से अक्षम नेताओं को सेवानिवृत्ति देनी प्रारंभ कर दी है. केंद्रीय नेतृत्व ने इस साल की शुरुआत में ही यह निर्णय ले लिया था और इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति द्वारा अंगीकार किये गये तीन पृष्ठों वाले संकल्प पत्र और परिपत्र को संगठन में बांटा गया है.

इस परिपत्र में कहा गया है कि जो नेता अपनी संबंधित जिम्मेदारियों का वहन करने में असमर्थ हैं, उन्हें उनकी संबंधित समितियों से राहत मिलनी चाहिए और उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार काम दिया जाना चाहिए. इस परिपत्र की एक कॉपी में नेताओं से इन वृद्ध कैडरों के ज्ञान का उपयोग करने को कहा गया है.
