जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बाहरी क्षेत्र रणबीर सिंह पूरा में आज सेना के एक जवान ने अपनी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि 118 मध्यम रेजीमेंट के रोमियो बैटरी के परेश कुमार मिश्रा ने आज दोपहर अपनी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परेश ओडिशा के जयपुरा का रहने वाला था. उसकी तैनाती छेलोआ में थी.
पुलिस ने बताया कि आपराधिक दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है.
