बिजनौर: उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बदलते ही जहां हर तरफ भगवा रंग का बोलबाला है तो अब थानों में सरकार को खुश करने के लिए उनका रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है. बिजनौर के अफजलगढ़ थाने को पूरी तरह से भगवा रंग से रंग दिया गया है.
मात्र थाने पर लगा पुलिस का बोर्ड ही पुलिस कलर में रह गया है वरना पूरी थाने की बिल्डिंग को भगवा रंग से रंग दिया गया है. थाने के अंदर बने एक एक कमरे को भगवा रंग से सजा दिया गया है. थाने में आने वाले लोग भगवा रंग को देखकर चौक तो रहे हैं, साथ ही इस रंग को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.
ये भगवा रंग थानों में नही चढ़ा इसका असर मंडी समितियों में भी दिखाई दे रहा है. बिजनौर के नजीबाबाद की मंडी समिति को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है. मंडी समिति की पूरी इमारत को भी भगवा रंग से रंग दिया गया है. अब हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा है.
थानों पर भगवा रंग करने के मामले में पुलिस के आला अधिकारी इस बात से इनकार करते नजर आये. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई आदेश उनके स्तर से नहीं दिया गया है. एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि थानों को सफेद और नीले रंग से रंगने का आदेश है, इस मामले को देख जायेगा.
