नई दिल्ली: अगर आपने अबतक अपने बैंक खातों को आधार से लिंक नहीं किया है या फिर कराया है तो ये खबर आपके लिए आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. UIDAI ने एकबार फिर साख कहा है कि 31 दिसंबर तक ही तमाम लोगों के अपने बैंक अकाउंट्स को आधार से लिंक कराने होंगे. ऐसा नहीं करने पर ऐसे खातों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा. जब आप अपना आधार आईडी जमा करेंगे तब अकाउंट दोबारा शुरू हो जाएगा.

आपको बता दें कि UIDAI ने ये बातें उस वक्त कही है जब सरकार आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ाने पर विचार कर रही है. सरकार ने 8 दिसंबर को आधार कार्ड से पैन को लिंक करने की अंतिम तारीख को 3 महीने के लिए बढ़ा कर 31 मार्च 2018 कर दिया था. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह कई जरूरी सेवाओं जैसे बैंक अकाउंट, म्यूच्यूअल फंड्स, बीमा, मोबाइल नंबर और कल्याणकारी योजनाओं से आधार को लिंक करने की तारीख को बढ़ाना चाहती है.

