इलाहाबाद: इस दुनिया में डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. लेकिन इलाहाबाद में इस दर्जे को कलंकित करने का मामला सामने आया है जहां डाक्टर की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई है. हमने फिल्मों में अकसर देखा है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज के पेट में कैंची छूट जाती हैं, इसी कड़ी में इलाहाबाद के मऊआइमा इलाके में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक निजी अस्पताल में डाक्टर ने महिला का ऑपरेशन करने के बाद लापरवाही से कैंची पेट में ही छोड़ दी और ऑपरेशन के बाद टांके लगाकर महिला को डिस्चार्ज भी कर दिया. कुछ दिनों के बाद जब महिला के पेट में असहनीय पीड़ा शुरु हुई तो अल्ट्रासाउंड करवाने पर उसे पता चला कि उसके पेट में कैंची है. इसके बाद महिला का एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन कैंची की वजह से इंफेक्शन पूरे पेट में फैल चुका था. जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने बिना टांका लगाए महिला को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

आपको बता दें कि गर्भवती होने के कारण महिला को 28 अक्टूबर को मऊआइमा के चाइल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां ऑपरेशन से महिला ने बेटे को जन्म दिया था. डॉक्टर ने ऑपरेशन का टांका लगा कर एक हफ्ते बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था. अब जब महिला को पेट में भयंकर दर्द होने लगा तो वह वापिस चाइल्ड अस्पताल चैक करवाने के लिए पहुंची. अल्ट्रासाउंड हुआ तो महिला के पेट में कैंची देखकर डॉक्टर घबरा कर बिना टांके लगाए ही उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इस मामले में सीएमओ इलाहाबाद डॉक्टर आलोक वर्मा ने बताया कि अगर पेट में कैंची छूटने से महिला की मौत हुई है तो ये बहुत ही गंभीर मामला है. वहीं मामले में मऊआइमा पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अस्पताल संचालक फरार है. अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

