नई दिल्ली: अब तक कांग्रेस उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे राहुल गांधी को कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. राहुल गांधी 16 दिसंबर का औपचारिक रूप से पार्टी की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले राहुल गांधी, गांधी-नेहरू परिवार के छठे सदस्य बन गए हैं.

राहुल गांधी के निर्वाचन की घोषणा करते हुए कांग्रेस के मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के लिए 89 नॉमिनेशन दिए गए थे और सभी में राहुल गांधी का नाम था. सभी नॉमिनेशन सही पाए गए और विपक्ष में किसी अन्य उम्मीदवार के ना होने के चलते राहुल गांधी को ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुना गया है.
राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था और उनके विपक्ष में कोई उम्मीदवार नहीं होने के चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय था. वह पिछले 13 साल से मां और वर्तमान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में राजनीति की बारीकियां सीख रहे थे. चार साल से संगठन में उनकी हैसियत दूसरे नंबर की रही है.

