National/International

IS के खिलाफ अपनी जंग के समाप्त होने की घोषणा की :इराक़

बगदाद: इराक ने करीब तीन साल के ऑपरेशन के बाद इस्लामिक स्टेट (IS) के खिलाफ अपनी जंग के समाप्त होने की घोषणा की है. सुरक्षा बलों द्वारा IS आतंकियों को देश से बाहर खदेड़ दिए जाने के बाद इसकी घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने शनिवार को IS के खिलाफ जंग में जीत की औपरचारिक घोषणा की . समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अबदी ने बगदाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इराक-सीरिया सीमा पर हमारे सुरक्षा बलों का पूरी तरह नियंत्रण हो गया है और इसलिए मैं IS के खिलाफ लड़ाई पूरी होने की घोषणा करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को खत्म करना चाहते थे, लेकिन हमने अपनी एकजुटता और प्रतिबद्धता के जरिए जीत हासिल की.

अबदी ने कहा कि हम थोड़े वक्त में ही विजयी हुए. IS ने 2014 में बगदाद के उत्तर और पश्चिम में अधिकतर इलाके पर कब्जा कर लिया था. इराकी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मैं खुशखबरी की घोषणा करता हूं. समूचे इराक-सीरिया सीमा को इराक के सुरक्षा बलों ने आजाद करा लिया है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अबदी के बयान के बाद उनके कार्यालय ने रविवार को जीत के जश्न के लिए छुट्टी घोषित कर दी. लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल-आमिर राशिद यार अल्लाह ने शनिवार दोपहर कहा, इराक का पूरा क्षेत्र आतंकी संगठन IS के चंगुल से मुक्त हो चुका है और हमारे सुरक्षा बलों ने इराक-सीरिया सीमा पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *