भरूच: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं. यह नोट भरूच के एक ऑफिस से जब्त किए गए हैं.
जारी प्रेस रिलीज के अनुसार भरूच में जीआईडीसी पनोली के यमुना बिल्डिंग मटेरियल मेसर्स कंपनी में डीआरआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम को ऑफिस बिल्डिंग से 48,90,96,000 करोड़ रुपये के पुराने नोट (500 और 1000 के बंद हुए नोट) मिले हैं.
डीआरआई के अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को 8-9 दिसंबर को पूरा किया है.
डीआरआई के मुताबिक नोटबंदी कानून 2017 के अनुच्छेद 7 के मुताबिक जो भी लिमिट से ज्यादा पुराने नोट अपने पास रखेगा उस पर 10 हजार रुपये या पूरी रकम की फेस वेल्यू का 5 गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
हाल ही में पकड़े गए बंद नोटों में डीआरआई ने कुल 491 करोड़ जब्त किए हैं. इस केस में कानूनी तौर पर 245 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है उसकी भी जांच होगी.
डीआरआई ने इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की है. फिलहाल इस मामले में जांच शुरू गई है.
