रादौर: यहां निजी स्कूल में आयोजित जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता के दौरान एक कोच ने सातवीं के छात्र को हवस का शिकार बनाया. एक माह पहले रेवाड़ी के एक स्कूल के जिम्नास्टिक कोच ने इस 12 वर्षीय छात्र के साथ कुकर्म किया. इसके बाद भी उसने छात्र के साथ कुकर्म किया. पुलिस ने कोच को गिरफ्तार कर लिया है.
रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने यहां पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा रेवाड़ी के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. 8 से 12 नवंबर तक रादौर के एक निजी स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता करवाई गई. इसमें भाग लेने के लिए उनका 12 वर्षीय बेटा भी अन्य बच्चों व जिम्नास्टिक कोच नितिन के साथ रादौर आया था.
अभिभावक ने बताया कि इस दौरान मौका पाकर कोच नितिन ने उसके बेटे के साथ कुकर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. कोच के डर से वह चुप रहा. प्रतियोगिता के बाद लड़का वहां से लौट कर आया तो कोच ने रेवाड़ी में भी उससे कुकर्म किया. इसके बाद उसने पिता को इस बारे में बताया. इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुकर्म व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. मामले में कोच नितिन को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है.
