बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोतवाली देहात क्षेत्र में बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई जिससे बस पर सवार दो बारातियों की मृत्यु हो गई और 28 घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानपुर क्षेत्र के सरखना गांव निवासी सुरेश कुमार की बेटी की बारात बस से गोरखपुर के गगहा गांव से आ रही थी. बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर दोनक्का गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्राली बस से टकरा गई. हादसे में बस पर सवार सत्यनरायन (55) और जय प्रकाश यादव (24) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और 28 लोग घायल हो गए.

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चार बारातियों राजकुमार, बाबूलाल, तेजे और अक्षयवरल की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बस खड्ड में जाकर पलट गई.
