मानसा बुढलाडा: आज यहां एक लोहा ढलाई की फैक्टरी में लोहे की पाइप में धमाका होने से कई मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से 2 मजदूरों की हालत गंभीर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भीखी रोड पर स्थित लोहा ढलाई फैक्टरी में लोहे की पाइप फटने से बड़ा धमाका हुआ.
इस दौरान वहां काम कर रहे 6 मजदूर झुलस गए. बताया जाता है कि फैक्टरी में जब मजदूर लोहा ढलाई का काम कर रहे थे तो एक लोहे का बड़ा पाइप भट्ठी में गिर गया जिससे बड़ा धमाका हुआ. पाइप फटने से निकले लावे से 6 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए.
घायलों में फोरमैन गुरदीप सिंह (45), जगसीर सिंह (40), जै अनुदीन (35), परगट सिंह (45) जग्गू सिंह व अन्य एक मजदूर झुलस गए. इनमें गुरदीप व जगसीर की हालत गम्भीर बनी हुई है. थाना सिटी बुढलाडा के प्रमुख बलविनद्र सिंह का कहना है कि घटना में किसी का कोई कसूर नहीं है इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
