पटना: बिहार में शराब को बंद हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है, शराब के बंद होने के बाद से यहां के लोग नशे में मदहोश होने के लिए अलग-अलग तरह के वैकल्पिक नशे ढूंढते रहते है. इसी कड़ी में ही बिहार में एक मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस दुनिया में लोग जिस कोबरे सांप का नाम सुनकर ही थर-थर कांपने लगते है बिहार के लोग उसे ही आजकल नशे का सामान बनाने लगे है. जी हां, चौंक गए ना. दरअसल बिहार के लोग आजकल नशे में मदहोश होने के लिए कोबरे के जहर का प्रयोग करते है.


दरअसल, बिहार के किशनगंज जिले के बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने दो बाइक से तस्करी के लिए ले जाया जा रहे 1.87 किलो कोबरा सांप के जहर के साथ तीन तस्करों को दबोचा है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले की जांच कर रहे बीएसएफ के जवान ने बताया कि सांप का जहर फ्रांस का निर्मित है. जिसे एक शीशे की जार में पैक कर पूर्णिया से मोटरसाइकिल के रास्ते पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर भेजा जा रहा था.