चंडीगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक से टक्कर होने के बाद बीकानेर एक्सप्रेस का इंजर पटरी से उतर गया और इसमें आग लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह दुर्घटना दिल्ली से करीब 125 किलोमीटर दूर दिल्ली-बीकानेर रेलवे मार्ग पर हुई.


आग लगने के चलते ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक में भी आग लग गई. रेलवे अधिकारियों ने एक अन्य इंजन की व्यवस्था की, जिसके बाद ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई, जब माल लदा ट्रक पटरी पर फंस गया और ट्रेन की इससे टक्कर हो गई. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ने रेलवे मार्ग को पार करने के लिए अंडरपास का इस्तेमाल नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई.