नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के तहाब में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 182 बटालियन कैंप को निशाना बनाकर उस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकवादी हमले की यह दूसरी घटना है. जबकि नूरपुरा में आतंकियों ने बैंक से एक लाख रुपये भी लूट लिए.
इससे पहले दिन में कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर काजीगंड इलाके में गश्त लगा रहे सेना के एक दल पर हमला कर दिया था.
घटना के बाद हमलावर आतंकवादी कुलगाम जिले के बोनिगाम गांव में एक बिल्डिंग में घुस गए.
हमले के जवाब में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है, वहीं तलाशी अभियान के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि इमारत के अंदर दो से तीन आतंकवादी के घुसे होने की संभावना है.
वहीं एक दूसरी घटना में सोमवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के त्राल के नूरपुरा में एक बैंक को लूट गया.
बैंक कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड त्राल में हुए आतंकियों के इस लूट को रोकने में असफल रहे. आतंकवादियों ने बैंक से एक लाख रुपये लूट लिए. इससे पहले 30 नवंबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और सोपोर जिले में दो अलग- अलग एनकाउंटर में चार आतंकवादियों को मार गिराया था.
