नई दिल्ली: दुनिया में छात्र और गुरु का रिश्ता पवित्र रिश्ता माना जाता है. लेकिन हाल ही में एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई. जिससे गुरु-छात्र का रिश्ता शर्मशार हो गया. दरअसल दक्षिण कोलकाता के एक निजी स्कूल की चार साल की छात्रा के साथ उसके ही एक शिक्षक दौरा बलात्कार करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित मासूम छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज जारी है.

क्या है मामला- मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि गुरुवार को स्कूल से वापस आने के बाद बच्ची के निजी अंगों से खून बह रहा था. पहले तो हमने सोचा कि ऐसा किसी संक्रमण के कारण हो रहा है. फिर हम उसे डॉक्टर के पास लेकर गए. जहा पता चला की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है.

