नई दिल्ली: दक्षिण भारत में तूफान ओखी ने तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है. जानकारी के अनुसार तूफान में अब तक 9 लोगों की मौत और 46 मछुआरे लापता हो गए है.


चेन्नई, मदुरई , कन्याकुमारी व अन्य क्षेत्रों में तूफान के आतंक की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हालातों पर काबू पाने के लिए कोच्चि में नेवी की 5 टीमों को तैनात किया गया है, साथ ही लक्षद्वीप पर 2 शीप्स स्टैंडबॉय पर रखी गई हैं. वहीं केरल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. दक्षिणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और रामनतपुरम जिलों सहित तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को अगले 24 घंटों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई.
इससे पहले मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मुताबिक तूफान से हवा की गति 65-75 किमी प्रति घंटा होने की आशंका जताई और कहा था कि इससे समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.