लखनऊ: विधानसभा चुनाव में चला भाजपा का जीत का रथ निकाय चुनाव में बरकरार रहा. मेयर पद 16 सीटों में से 2 पर भाजपा जीत चुकी है और 12 पर आगे है. इसी प्रकार बसपा 2 सीटों पर आगे रही. उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में अधिकांश सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों के मुताबिक साल 2014 और 2017 के तरह ही इस बार भी यूपी की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है.
जीत से गदगद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग गुजरात चुनाव की बात करते हैं वो अपना गढ़ अमेठी भी नहीं बचा पाए.’ जनता ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को करारा जवाब दे दिया है. अब तो भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) 2019 में उत्तर प्रदेश से लोकसभा की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाकर काम करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि 2012 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 नगर निगम जीते थे, लेकिन इस बार 14 में जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. 2012 के चुनाव के दौरान 40 नगरपालिकाएं जीती थीं, लेकिन इस बार 100 में जीत मिल रही है. 7000 वार्डों में से 4000 वार्ड में बीजेपी जीत रही है.
राजधानी लखनऊ सहित 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव हुए थे. 16 नगर निगमों में से 13 में बीजेपी उम्मीदवार काफी अंतर से आगे चल रहे हैं जबकि 3 सीटों पर मायावती की पार्टी बीएसपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर जैसी जगहों पर बीजेपी की बढ़त लगातार कायम है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम चुनाव महापौर पद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 78 हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से अपनी निकटितम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की शालिनी यादव को पराजित किया.
-झांसी नगर निगम में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार रामतीर्थ सिंघल ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बृजेंद्र कुमार व्यास को 16 हजार 675 वोटों से हराया.
-गोरखपुर में महापौर पद के लिये भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल जीते.
मेरठ— कांदा कर्दम—भाजपा
फिरोजाबाद— पायल राठौर—बीएसपी
वाराणसी— मृदुला जायसवाल—भाजपा
सहारनपुर— संजीव वालिया—भाजपा
गोरखपुर— सीताराम जायसवाल—भाजपा
लखनऊ— संयुक्ता भाटिया—भाजपा
कानपुर— प्रमिला पांडेय—भाजपा
गाजियाबाद— आशा शर्मा—भाजपा
आगरा— दिगंबर सिंह—बीएसपी
इलाहाबाद— अभिलाषा गुप्ता—भाजपा
बरेली— उमेश गौतम—भाजपा
मुरादाबाद— विनोद अग्रवाल—भाजपा
अलीगढ़— डॉक्टर राजीव अग्रवाल—भाजपा
झांसी— ब्रजेंद्र व्यास—बीएसपी
फैजाबाद— ऋषिकेश उपाध्याय
अलीगढ़ -मो. फुरकान (बीजेपी) जीते
