National/International

ताइवान के 67 फीसदी लोगों ने चीनी कोरोना टीका लगवाने से किया इनकार : सर्वे

ताइपे । चीन की कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया में संशय बरकरार हैं। ताजा प्रकाशित एक सर्वे में बताया गया है कि ताइवान के 67 फीसदी लोग चीन में तैयार हुए कोरोना वैक्सीन को लगवाने से इनकार कर दिया है। मात्र 24.3 फीसदी ही ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन को लगवाई है। खबरों के मुताबिक ताइपे के हावर्ड प्लाजा होटल में एक समाचार सम्मेलन में फोकस सर्वे रिसर्च द्वारा इस रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन 67 फीसदी लोगों ने अनुमोदन नहीं किया, उनमें से 27.1 प्रतिशत ने कहा कि वे ज्यादातर असंतुष्ट हैं, जबकि 39.9 प्रतिशत ने कहा कि वे बहुत असंतुष्ट हैं।

तमांग विश्वविद्यालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर वांग कुन-यी ने कहा, जो स्ट्रैटेजिक स्टडी सोसाइटी का प्रमुख हैं, ने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है कि क्योंकि चीन ने अपने टीकों को लेकर वैज्ञानिक डेटा जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर ताइवान को चीन से टीके आयात करने है तो तो इसके लिए केवल 18.9 प्रतिशत लोगों की ही स्वीकृति है। ताइवान इंटरनेशनल स्ट्रेटेजिक स्टडी सोसाइटी और ताइवान इंटरनेशनल स्टडीज एसोसिएशन द्वारा डिजाइन किए गए इस सर्वे में लोगों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत ताइवान-चीन संबंधों और ताइवान-अमेरिका संबंधों के बारे में भी सवाल पूछा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *