National/International

कोरोना ने इस हफ्ते ढाया कहर, 78 प्रतिशत बढ़े नए केस, ऐक्टिव केस भी साढ़े 3 लाख के पास पहुंचे

नई दिल्ली | भारत में इस हफ्ते कोरोना के मामलों में 78 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 15 मार्च को जहां कोरोना के 26 हजार 291 नए मामले सामने आए थे तो वहीं 21 मार्च को कोरोना वायरस के 47005 नए मामले रिपोर्ट हुए। अकेले 15 मार्च से 21 मार्च तक के बीच ही कोरोना वायरस के 2 लाख 43 हजार 241 से ज्यादा केस मिले हैं।

नवंबर के बाद से यह एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इतना ही नहीं रविवार को आए कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 50 हजार के पास पहुंच गई है।

सिर्फ 5 दिनों के अंदर ही देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार रात तक देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 45 हजार 122 ऐक्टिव मामले थे।

इस हफ्ते का हाल: 

 तारीख कोरोना मामले 
15 मार्च 26,291
16 मार्च 24,492
17 मार्च 28,903
18 मार्च 35,871
19 मार्च 39,726
20 मार्च 40,953
21 मार्च 47,005

रविवार को अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 30 हजार 535 मामले मिले हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 823 नए मामले रिपोर्ट हुए जो 14 दिसंबर के बाद से सबसे ज्यादा केस हैं। पंजाब में 1715 तो वहीं कर्नाटक में 1580 नए मामले दर्ज हुए जो कि बीते 4 महीनों में सबसे ज्यादा हैं।

वहीं, रविवार को कोरोना वायरस की वजह से 204 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *