जम्मू | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। जिसमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ शामिल है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने की है। आईजी ने कहा कि कादीपोरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियानों की संख्या बढ़ रही है।
मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल अहमद भट और जाहिर अमीन राथर के रूप में हुई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि बिजबिहाड़ा के कादीपोरा इलाके में बुधवार शाम को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। इसके बाद अंधेरा होने पर ऑपरेशन को रोक दिया गया था।
