नई दिल्ली/ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि दो टीमों ने बिजली जाने की जांच की और बताया है कि ऐसा मानवीय गलती के कारण हुआ था। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि यह साइबर हमला नहीं था। एक टीम ने बताया है कि साइबर हमला हुआ था लेकिन यह मुंबई ग्रिड के बंद होने से संबंधित नहीं था।
बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राज्य के साइबर प्रकोष्ठ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को कहा था कि पिछले साल मुंबई में 12 अक्तूबर को बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने की घटना का कारण साइबर हमला हो सकता है। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने इसे विध्वंसक कृत्य करार दिया था।
