Health

अरुणा बनी जिमनास्टिक्स विश्व कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्‍ट

 

हैदराबाद की अरूणा बी रेड्डी ने इतिहास रच दिया है। वह जिमनास्टिक्स विश्व कप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गईं। अरुणा ने मेलबर्न में महिला वाल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

हैदराबाद की अरुणा ने हिसेन्स अरीना में 13 दशमलव 649 अंक अर्जित करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। स्लोवानिया की टीजासा किसेल्फ ने स्वर्ण पदक जबकि ऑस्ट्रेलिया की व्हाइटहेड ने रजत पदक जीता। एक और भारतीय प्रणति नायक अंतिम चरण में छठे स्थान पर रही। अरुणा का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। इससे पहले अरुणा ने 2013 में विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशीप, 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स तथा 2017 में एशियन चैंपियनशीप में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *