नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल को विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने प्रतिष्ठित एहसान डोगरामासी फैमिली हेल्थ फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है। पॉल पहले भारतीय हैं जिन्हें यह वैश्विक सम्मान दिया गया है।

पेशे से डॉक्टर पॉल को यह पुरस्कार परिवार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया गया है। डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड ने 27 जनवरी को यह पुरस्कार पॉल को देने की पुष्टि की। उन्हें औपचारिक रूप से यह पुरस्कार मई 2018 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वल्र्ड हेल्थ एसेंबली में प्रदान किया जाएगा।
उन्हें आम सहमति से अल्जीरिया, चीन, मलेशिया, मेक्सिको, रूस और उज्बेकिस्तान के उम्मीदवारों में से चुना गया है।
डा. पॉल के क्षेत्र में खासे चर्चित हैं। उन्होंने राष्ट्रीय बाल दिशानिर्देश और कार्यक्रम तैयार करने में अहम भूमिका निभायी। नीति आयोग में आने से पहले वह नयी दिल्ली के भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान-एम्स के शिशु रोग विभाग के प्रमुख थे।