राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नई दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की 45वीं वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रपति ने डायरिया, न्यूमोनिया और जीवनशैली संबंधी बढ़ती बीमारियों पर चिंता जताई और कहा कि ये स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती हैं।
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एम्स के छात्रों से सम्मानित किया। इस समारोह में केन्द्रीय विद्यालय के 27 छात्रों ने भी भाग लिया। राष्ट्रपति ने मेडिसीन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए लाइफटाइफ अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया।

राष्ट्रपति ने डॉक्टरों से कहा कि बीमारी अमीर गरीब में भेद नही करती। लेकिन गरीब इससे ज्यादा प्रभावित होता है। मरीज और उसका परिवार आप पर विश्वास करता है और भगवान मानता है।

