General Knowlage

अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान

1.सातवीं पंचवर्षीय योजना में भारत में खाद्यान्नों का औसत वार्षिक उत्पादन कितना हुआ?

1750 लाख टन

1650 लाख टन
1550 लाख टन
1450 लाख टन

2.पाँचवीं आर्थिक जनगणना के अनुसार भारत में औद्योगिक इकाइयों की सर्वाधिक संख्या निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

महाराष्ट्र

गुजरात
आन्ध्र प्रदेश
तमिलनाडु

3.‘आदर्श उत्पादन’ की संकल्पना को किसने आर्थिक कल्याण का सूचक माना है?

हिक्सपैरेटोपीगूकेल्डॉर

4.आँकड़ों को प्रतीक चित्र द्वारा प्रस्तुत करने की विधि विकसित की थी-

क्रॉक्स तथा कॉउडन

जॉनसन तथा जैक्सन

ऑटो नर्थ

होरस सेक्रीस्ट

5.अग्रिम कर किन-किन महीनों में देय होता है?

अप्रैल,अगस्त, दिसम्बर

फ़रवरी, जून, अक्टूबर

मार्च, सितम्बर, दिसम्बर

किसी भी महीने में

6.क़ीमत तथा मात्रा दोनों अनिर्धारित होते हैं-

शुद्ध प्रतियोगिता में

पूर्ण प्रतियोगिता में

एकाधिकार में

द्विपक्षीय एकाधिकार में

7.वरीयता वस्तुओं की संकल्पना सर्वप्रथम दी गई-

बुकानन द्वारा

मसग्रेव द्वारा

सैम्युलसन द्वारा

टाइबोट द्वारा

8.बालश्रम (प्रतिबंध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत किस आयु के नीचे के बच्चों को रोज़गार में लगाया जाना निषिद्ध है?

10 वर्ष

12 वर्ष

14 वर्ष

16 वर्ष

9.वाणिज्यिक बैंकों की प्रमुख उधारी दर का निर्धारण किया जाता है-

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा

स्वयं वाणिज्यिक बैंक द्वारा

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा

वित्त मंत्रालय द्वारा द्वारा

10.K- कारक विश्लेषण का सम्बन्ध है-

आर्थिक संवृद्धि की दर से

विदेशी व्यापार की प्रवृत्तियों से

मृत्यु के कारणों से

अवस्थापना सुविधाओं से

उत्तर
1. स
2. द
3.स
4. स
5. ब
6. द
7. ब
8. स
9. ब
10. स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *