Entertainment

पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहते हैं इरफान खान

मुंबई । बॉलीवुड ऐक्टर इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद वह वापस लौटे और फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” की शूटिंग शुरू की। यह फिल्म इस महीने 20 मार्च को रिलीज होने वाली हैं। ‎फिल्म के प्रमोशन के दौरान इरफान ने अपनी बीमारी और निजी जीवन को लेकर कई बातें कीं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है, जिसमें हम थोड़ा रोए और ज्यादा हंसे। इस दौरान मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा, लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल किया। ऐसा लग रहा था मानो कि आप लगातार अपने साथ हॉपस्‍कॉच खेल रहे हों। इस वक्त को मैंने अपनों के लिए जिया। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने बेटों के साथ बहुत वक्त बिताया। उनको बढ़ा होते देख। टीनएज के लिए ये बहुत ही अहम वक्त होता है, जैसे मेरा छोटा बेटा है, बड़ा वाला अब टीनएज नहीं रहा। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बताया ‎कि सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरे देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा। बता दें ‎कि फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ ही इरफान खान एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *