मुंबई । एक्ट्रेस श्रुति हसन ने बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए प्लास्टिक सर्जरी की बात कही। साथ ही उनके लुक्स को लेकर ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब मिला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा कि “मुझे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बार-बार तुम मोटे हो, तुम पतले हो कहने वाले कमेंट्स को अवॉइड करना बहुत मुश्किल था। ये दोनों फ़ोटो लेने के बीच तीन दिनों का फर्क है। मैं श्योर हूं कि ऐसी महिलाएं हैं जो मेरी हालत को समझ रहीं हैं। ऐसा कई बार होता है कि मैं मेंटली और फिजिकली अपने हार्मोन्स की दया पर होती हूं। मैं समय के साथ इनके साथ अपना रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रही हूं। शारीरिक बदलाव देखना बिल्कुल आसान नहीं होता है।” उन्होंने आगे कहा कि “ये मेरी जिंदगी है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। मैं इसके लिए बिलकुल भी शर्मिंदा नहीं हूं। ना मैं इसे प्रमोट कर रही हूं और ना ही इसके खिलाफ हूं। बस मैंने अपनी ज़िन्दगी ऐसे ही जीने का फैसला किया है। खुद पर और दूसरों पर जो हम सबसे बड़ा एहसान कर सकते हैं वो ये कि हमें अपने दिमाग और शरीर के साथ हुए बदलाव को अपनाना सीखना चाहिए। प्यार बाटें और शांति से रहें। मैं हर दिन अपने आप को थोड़ा ज्यादा प्यार करना सीख रही हूं क्योंकि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी लव स्टोरी मुझसे ही है।” बताया जा रहा है कि इस पोस्ट के बाद श्रुति को लोगों का काफी लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि श्रुति कुछ दिनों से फिल्मों से दूर थी लेकिन इस साल वो “लाबम” और “क्रैक” जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
