मुंबई । हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने होली के मौके पर भी सनसनी मचाने की तैयारी कर ली है। दरअसल, उन्होंने अपना एक धमाकेदार भोजपुरी गाना “प्राइवेट रोमांस” रिलीज कर दिया है। इस गाने में अक्षरा सिंह का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं गाने में अक्षरा सिंह ने टिक टॉक पर वायरल होने की ख्वाहिश भी जताई है। इस गाने में अक्षरा के अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने अपने यूट्यूब एकाउंट पर होली स्पेशल भोजपुरी गाना “प्राइवेट रोमांस” जारी कर दिया है। इस गाने में वो कहती दिखाई दे रही हैं कि “टिक टॉक पर होली मेरी वायरल करा दो।” इस गाने में अक्षरा अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं। इस गाने में वो फ्लोरोसेंट रंग की टीशर्ट और शॉट्स पहन रखे हैं और इसके साथ ही वो होली के रंगों को भी बखूबी यूज करती दिख रही हैं। बता दें कि इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने ही गाया है। इस पर उन्होंने कहा कि “प्राइवेट रोमांस” मेरी तरफ से सभी संगीत प्रेमियों को खास तोहफा है। उन्होंने बताया है कि “मैंने इसे बॉलीवुड टच देने की कोशिश भी की है। इस भोजपुरी गाने में संगीत, रैप और जोगीरा सब मिलेगा। उम्मीद करती हूं ये सभी को जरूर पसंद आएगा।” बता दें कि अलबम “प्राइवेट रोमांस” का लिरिक्स संतोष पुरी ने बनाया है और म्यूजिक मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद का है।
