बॉलीवुड डेस्क. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने शूट की फोटो शेयर की है। इसमें सारा का बोल्ड अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। खासकर रमजान के दौरान सारा का इस तरह की फोटो शेयर करना यूजर्स को रास नहीं आया। एक यूजर ने सारा को मेंशन करते हुए लिखा है, “रमजान का तो लिहाज कर…नाम की मुसलमान हो तुम। शर्म कर…अभी इसी टाइम अनफॉलो…एक फैन हमेशा के लिए खो दिया तुमने।”
फोटो पर आए कुछ और कमेंट्स
– एक यूजर ने सारा की फोटो पर कमेंट किया है, “मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वो आपको इस रमजान हिदायत और पुख्ता ईमान दे। ईमान वो चीज है, जिससे इंसान जन्नत में जाता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “बच्ची रमजान है तो कम से कम बुर्का पहन के फोटो डाला कर ऐसे टाइम पर। माशाअल्लाह की जगह अस्तगफिरुल्लाह बोलना पड़ रहा है…बच्ची सुधर जा।” एक यूजर ने लिखा है, “रमजान में आपसे यह उम्मीद नहीं थी।”
सारा की दो फ़िल्में अगले साल होंगी रिलीज
– सारा ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वो ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। सारा कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर आएंगी। अभी तक इसका टाइटल अनाउंस नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि 2009 में आई ‘लव आज कल’ की सीक्वल है, जो अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक में वरुण धवन के अपोजिट भी नजर आएंगी, जो 1 मई 2020 को रिलीज होगी।

