महिला ज्योतिषी के रेप के आरोप में अरेस्ट हुए टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शनिवार को ओशिवारा पुलिस ने एक्टर को अरेस्ट किया सोमवार को अंधेरी (मुंबई) कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था। गुरुवार (9 मई) की अपडेट के मुताबिक, करण को अभी कुछ वक्त और जेल में गुजारना होगा। हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि करण चाहें तो जमानत की अर्जी लगा सकते हैं, जिसकी कागजी कार्रवाई शुक्रवार को की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टडी बढ़ाए जाने के बाद करण रो पड़े।
क्या है मामला
– एक महिला ज्योतिषी ने करण पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अक्टूबर 2016 में एक डेटिंग ऐप्लिकेशन के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। पीड़िता ने बताया कि एक दिन करण ने उसे अपने फ्लैट में मिलने बुलाया। यहां एक्टर ने उनसे शादी का वादा किया और कथित तौर पर नारियल पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद एक्टर ने रेप किया और उसका वीडियो भी बनाया।
करण की दोस्तों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
– करण की फैमिली और जानने वाले जहां उन पर लगे आरोप पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। तो वहीं उनके दोस्त पूजा बेदी और सुधांशु पांडे भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने करण पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें पूजा ने कहा, “आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ 2018 में करण ने खुद शिकायत दर्ज कराई थी। इसी का बदला लेने के लिए महिला ने करण पर संगीन आरोप लगाया है।”
– पूजा आगे कहती हैं, ‘मैं हमेशा से ही महिलाओं के अधिकारों के लिए बोलती आई हूं। लेकिन अब लगता है पुरुषों के लिए भी खड़े होना चाहिए और मी टू की तर्ज पर मैन टू मूवमेंट चलाना चाहिए।’
– वहीं सुधांशु ने कहा, “मैं करण को पिछले 2 दशकों से जानता हूं। वो अच्छे परिवार से आते हैं और एक्टिंग शुरू करने से पहले मर्चेंट नेवी में रहे हैं। उन्हें मैंने कभी भी किसी भी महिला से ऊंची आवाज में बात करते हुए नहीं देखा है।” करण इंडीपॉप बैंड का हिस्सा रहे हैं। इस बैंड में करण के साथ एक्टर सुधांशु पांडे, शीरीन वर्गिस, चैतन्य भोसले और सिद्धार्थ हल्दीपुर थे। इसके बाद वो कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे।


