बॉलीवुड डेस्क. इस बार बॉक्सऑफिस पर रिलीज हुई दोनो हिंदी फिल्मों को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने रिजेक्ट कर दिया। ब्लैंक ने पहले तीन दिनों में मात्र 3.72 करोड़ का बिज़नेस किया। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 97 लाख की ओपनिंग पाई। वहीं, इस फिल्म ने शनिवार और रविवार को 1.17 करोड़ और 1.58 करोड़ का बिज़नेस किया।
दूसरी फिल्म सेटर्स का कलेक्शन और कम था। इस फ़िल्म ने मात्र 50 लाख का बिज़नेस किया। ट्रेड एनालिस्ट नरेंद्र गुप्ता कहते हैं, “दोनो फिल्में कोई कमाल नही दिखा पाईं। इन दोनों फिल्मों में कोई स्टार नहीं था जिससे लोग आकर्षित हो सकें। दूसरी बात यह कि स्क्रिप्ट भी काफी कमजोर थी। ब्लैंक में करण कपाड़िया का काम किसी को भी खास पसंद नही आया। सनी देओल का मार्केट भी अब खत्म हो चुका है। सेटर्स इससे बड़ी फ्लॉप निकली। उसका सब्जेक्ट इमरान हाशमी की फ़िल्म व्हाई चीट इंडिया से काफी मिलता-जुलता है।
ट्रेड एनालिस्ट अमोद महरा का कहना है , “दोनों की स्क्रिप्ट काफी कमजोर थी। एवेंजर्स एंडगेम अभी भी काफी जोर-शोर से चल रही है। इसीलिए किसी को ब्लैंक और सेटर्स में रुचि नहीं थी।’ एवेंजर्स एंडगेम बॉक्सऑफिस पर 300 करोड़ पार कर चुकी है।
