Entertainment

सनी-अमीषा स्टारर गदर का बनेगा सीक्वल, जहां खत्म हुई थी कहानी वहीं से शुरू होगी

बॉलीवुड डेस्क. साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल बनने जा रहा है। इसके सीक्वल में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को एक बार साथ देखी जा सकती है। अनिल शर्मा निर्देशित गदर उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब चर्चा है कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है।
तारा के बेटे जीत की होगी कहानी
18 साल पहले आई इस फिल्म ने उस वक्त 250 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के सीक्वल को लेकर 15 साल से काम चल रहा है। फिल्म जहां पर खत्म हुई थी वहीं से आगे बढ़ेगी। यह सनी (तारा सिंह), अमीषा पटेल (सकीना) और उनके बेटे जीत की कहानी होगी। फिल्म की कहानी को इंडिया पाकिस्तान एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा।
डायरेक्टर के बेटे ने निभाया था जीत का रोल
गदर के सीक्वल में भी पुरानी स्टारकास्ट नजर आएगी। फिल्म की कहानी को लेकर सनी और अमीषा के साथ विचार-विमर्श किया गया है। वहीं फिल्म में तारा सिंह के बेटे जीत का किरदार निर्देशक अनिल के बेटे उत्कर्ष ने निभाया था और वो चाहते हैं कि फिल्म के सीक्वल में जीत रूप में उत्कर्ष ही नजर आएं। अनिल कहते हैं- ‘मेरे बेटे ने जीत का किरदार निभाया था। अब मेरा बेटा बड़ा हो चूका है और वो तारा के जवान बेटे के रोल में फिट बैठेगा।’
अपने का भी सीक्वल बनाएंगे सनी
सनी 2009 में रिलीज हुई हिट फिल्म अपने के सीक्वल पर भी काम शुरू कर दिया है। हाल ही में सनी की फिल्म ब्लैंक रिलीज हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया ने डेब्यू किया है। फिल्म में ईशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *