बॉलीवुड डेस्क. ऋषि कपूर पिछले 7 महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। ऋषि की बीमारी को लेकर कभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया। लेकिन हाल ही में उनके दोस्त और फिल्म मेकर राहुल रवैल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए ऋषि को कैंसर होने की बात की पुष्टि की। साथ ही उनकी बीमारी से जुड़ी एक खुशखबरी भी साझा की।
ऋषि को मिली कैंसर से मुक्ति
रवैल ने मंगलवार को अपनी पोस्ट में ऋषि के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ऋषि कपूर (चिंटू) को कैंसर से आजादी मिल गई।’ रवैल की इस पोस्ट से फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ हैरानी जता रहे हैं कि ऋषि इतने वक्त से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
रणबीर और नीतू की पोस्ट ने पहले भी दिया था कैंसर का हिंट
इससे पहले भी ऋषि की पत्नी नीतू सिंह ने अपनी पोस्ट के जरिए उन्हें कैंसर होने की ओर इशारा किया था। उन्होंने न्यू ईयर के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘हैप्पी 2019, इस साल कोई रेजोल्यूशन नहीं सिर्फ दुआएं करूंगी। दुनिया में कम से कम ट्रैफिक पॉल्यूशन हो। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कैंसर बीमारी नहीं बल्कि एक राशि का नाम ही बन कर रहे।’
