Entertainment

रणबीर से ब्रेकअप पर बोलीं कटरीना- मां ने कहा था तुम अकेली नहीं, हर लड़की इस दौर से गुजरती है

बॉलीवुड डेस्क. रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट को डेट करने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। इससे पहले वह कटरीना कैफ के साथ लिव इन रिलेशन में थे लेकिन तीन साल पहले 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। यूं तो ब्रेकअप हुए काफी वक्त हो चुका लेकिन इस बारे में अब कटरीना ने खुलकर बातचीत की है।
कैट ने कहा-रिश्ता खत्म करने की जिम्मेदारी मेरी: एक मीडिया इंटरव्यू में कटरीना ने कहा-आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी है। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हूं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी । मेरी मां ने मुझे कहा-कई लड़कियां ऐसी समस्या से जूझती हैं। तुम्हें लगता है कि तुम अकेली हो लेकिन तुम अकेली नहीं। हर लड़की इस दौर से गुजरती है। उनकी इस बात का मुझपर गहरा प्रभाव पड़ा।
रिलेशनशिप में होना खूबसूरत एहसास: कैट ने आगे कहा-मैं हमेशा से बेहद इमोशनल थी और इसे मैं किसी और के लिए बदल नहीं सकती थी। लेकिन मैंने जाना कि एक महिला होने के नाते आपको अपनी पहचान की रक्षा खुद ही करनी पड़ती है। आपकी महत्ता अपने आपसे ही होती है, किसी और से नहीं। आप इस दुनिया में अकेले ही आए हैं अकेले ही जाना है। इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। मैं यह नहीं कह रही कि प्यार में होना अच्छी बात नहीं, रिलेशनशिप में होना खूबसूरत एहसास है।
किसी के लिए मन में कड़वाहट नहीं: कैट ने आगे बिना किसी का नाम लिए कहा कि चाहे कोई भी हो, पुरानी बातों को लेकर मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है। मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा दिल दुखाया है। सब आपके लिए अच्छा ही करने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार अपने लिए बेस्ट करने के चक्कर में आप अपना नुकसान कर बैठते हैं। मुझे दोस्त से ज्यादा दुश्मन पर भरोसा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान स्टारर भारत में नजर आएंगी जो कि 5 जून, 2019 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *