तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिन्दी रीमेक कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर रोजाना स्मोकिंग करते थे। शूटिंग के दौरान वे राेज 20 से ज्यादा सिगरेट-बीड़ी पीते थे। स्मोकिंग की गंध दूर करने और घर जाकर बच्चों से मिलने के पहले वे दो घंटे तक नहाया करते थे।
कभी स्मोकिंग का विज्ञापन नहीं करता : उड़ता पंजाब के बाद एक बार फिर शाहिद को नशा करते हुए दिखाया जाएगा। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं स्मोकिंग का विज्ञापन नहीं कर रहा। लेकिन किरदार के लिए मुझे यह करना पड़ा। रोजाना शूटिंग के दौरान 20 सिगरेट पीता था। इसलिए मुझे घर में अपने बच्चों के पास जाने से पहले दो घंटे लगते थे फ्रेश होने में, ताकि स्मोकिंग की गंध मुझसे न आए।
पहले बढ़ाया फिर घटाया वजन : एंग्री यंग मैन वाले लुक के साथ शाहिद कपूर को कॉलेज बॉय और फिर एक डॉक्टर का रोल करना था। इसके लिए शाहिद ने पहले 8 किलो वजन बढ़ाया ताकि वे एक शराबी की तरह दिख सकें। बाद में कॉलेज स्टूडेंट वाला लुक पाने करीब 12 किलो वजन घटाया।
