बॉलीवुड एक्ट्रैस सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस’ एक प्राइवेट इवेंट में लॉन्च की गई. इस दौरान उनकी भाभी करीना काफी बोल्ड लुक में नजर आईं. करीना यहां ब्लड रेड कलर की शॉर्ट ड्रैस में पहुंचीं.जिसका गले काफी खुला हुआ था. टाइट ड्रैस होने की वजह से उनका टम्मी की शेप कुछ अलग ही नजर आ रही थी. लेकिन फिल भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. जिसका गले काफी खुला हुआ था. टाइट ड्रैस होने की वजह से उनका टम्मी की शेप कुछ अलग ही नजर आ रही थी. लेकिन फिल भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी.

इस दौरान सोहा ने बताया कि वे ये बुक छपने के बाद पूरी पढ़ चुकी हैं. जब वे प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने इसे लिखा है. सोहा ने इस दौरान ये भी बताया कि वे एक स्क्रिप्ट लिख रही हैं जिसमें स्टेज पर खड़ी पूरी खान फैमिली होगी.बेटी की बुक को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, “सोहा का बायोग्राफी लिखने का आइडिया काफी अच्छा है. मैंने भी किताब लिखने का प्लान किया है लेकिन हो नहीं पा रहा, शायद सोहा ही इसे पूरा कर पाए.सैफ अली खान से जब बायोग्राफी के लिए सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वे भूत, पॉलीटिकल सटायर और कॉमेडी पर ही लिख सकते हैं.

