Entertainment

जब पारंपरिक साड़ी के साथ बिंदी लगाकर भारत पहुंची थीं मेगन मार्केल, वायरल हुआ था लुक

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के बाद काफी वायरल हो रहे हैं. इस इंटरव्यू में हैरी और मेगन ने ब्रिटेन के शाही परिवार से जुड़े कई मुद्दों पर बात की थी. मेगन इस इंटरव्यू के दौरान काफी इमोशनल भी हो गई थीं. प्रिंस हैरी के साथ शादी से पहले अमेरिका में एक्ट्रेस रह चुकीं मेगन चार साल पहले भारत में अपनी यात्रा के दौरान भी काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थीं
मेगन मार्केल जनवरी 2017 में भारत आई थीं. वे इस दौरान दिल्ली और मुंबई के कुछ एनजीओ में गई थीं. मेगन वर्ल्ड विजन कनाडा के ग्लोबल एबेंसेडर के तौर पर भारत यात्रा के लिए पहुंची थीं. इस दौरान वे भारतीय परिधान में नजर आई थीं. बिंदी-चूड़ियों के साथ उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी. मेगल अपने लुक्स और ड्रेसअप के चलते काफी वायरल भी हुई थीं. इसके अलावा उन्होंने नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की पूर्व सदस्य शमीना शफीक से मुलाकात भी की थी.
मेगन कई मौकों पर बता चुकी हैं कि वे एक फेमिनिस्ट हैं और भारत की यात्रा के दौरान भी उन्होंने लैंगिक समानता से जुड़ों मुद्दों पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने इसके अलावा वीमेन हाइजिन और भारत में महिलाओं की शिक्षा को लेकर सीमित संसाधनों पर भी बात की थी. उनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी जिसमें वे अपने हाथों में मेहंदी लगवाए हुए नजर आई थीं.
मेगन ने इसके अलावा एक स्कूली दौरे पर पाया था कि कैसे स्कूलों में बाथरूमों की कमी के चलते लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता है. उन्होंने कैमरे पर इस बारे में बात करते हुए कहा था कि हमने पाया है कि जैसे ही इस स्कूल में लड़कियों के लिए बाथरूम बन गए थे, उसके बाद से ही यहां लड़कियों के एडमिशन की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई थी. ऐसे में ये जरूरी है कि लड़कियों के स्वास्थ्य के लिए हाइजिन का खास ख्याल रखा जाए
गौरतलब है कि मेगन मार्कल ने ओपरा विन्फ्रे के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा कि वे एक दौर में सुसाइड के बारे में भी सोच रही थीं. उन्होंने कहा कि जब वे मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रही थी तो उनकी मदद नहीं की गई थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उनके बच्चे के रंग पर भी शाही परिवार की तरफ से चिंता जताई गई थी. बता दें कि मेगन के पिता गोरे हैं जबकि उनकी माता अश्वेत है. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी तनाव में थी और मुझे सुसाइड के काफी ख्याल आते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *