नई दिल्लीः हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की पहचान किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है, जिनके मंच पर आते ही फैंस आपा खो बैठते हैं। लोकप्रियता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि आए दिन उनके यूट्यूब गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं।

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी और सिंगर विश्वजीत चौधरी का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। इस गाने का नाम है मिल्की… विश्वजीत चौधरी के साथ इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है।
गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर छाया हुआ है, इसे यूट्यूब पर अब तक 27 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। गाने के लिरिक्स नवीन विशु बाबू ने लिखे हैं।
सपना चौधरी के दीवाने फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए पागल रहते हैं।
शायद यही कारण है कि उनका ये गाना इतना पसंद किया जा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी बहुत खूबसूरत और देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। गाने की अवधि 3 मिनट 44 सेकेंड की है। मिल्की गाने को 24 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था।