Chhattisgarh

होली के दिन हुई दो चोरियों का खुलासा

आदतन अपराधी सब्जी विक्रेता से चोरी के आभूषण बरामद

बिलासपुर. जहां एक तरफ पूरा शहर होली खेलने में व्यस्त था वही उसी का फायदा उठाते हुए ज्वेलरी दुकान में छत में लगे टीन को खोल दुकान के अंदर घुस सोने चांदी के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था,साथ ही स्टील पाइप की दुकान में नगदी रकम व चांदी का सिक्का भी पार किया था,पुलिस ने आदतन अपराधी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे के भीतर ही धर दबोचा है उसके पास से चोरी किये गए माल बरामद कर लिया है
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी निमेश बरैया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी लाइन खपरगंज स्थित भीम ज्वेलर्स के संचालक ने बीते दिन थाना कोतवाली पहुँच सूचना दी कि हर दिन की तरह 9 मार्च को भी शाम को दुकान बढ़ा कर चल दिया था,तत्पश्चात 13 मार्च को जब खोलने पहुँच दुकान खोलने पर सामान बिखरा हुआ व दुकान में रखे सोने चांदी के ज्वैलरी व नगदी गायब है,जिसे देख उन्हें यह समझने में देरी नही लगी कि दुकान में चोरो ने धावा बोल दिया है,उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थानां में दी सूचना पर थानां प्रभारी कलीम खान टीम के साथ पहुँच मौके पर जांच के दौरान सीसीटीवी में देखा कि एक युवक कुर्ता पैजामा पहन अपनी पहचान छुपाने चेहरे पर रंग गुलाल लगा भीतर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर व नगदी चोरी कर रहा है,वही इसके साथ ही थाना में उसी ज्वैलरी दुकान के करीब स्टील पाइप की दुकान में भी चोरी की सूचना मिली थी,जांच के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे संदेही के आधार पर कतियापारा निवासी आदतन अपराधी बंटी उर्फ दिनेश निर्मलकर जो वर्तमान ने सब्जी दुकान चलाता है,उसके बारे पर पतासाजी करने पर आस पास के लोगो ने बताया कि वह होली पर्व के समय से ही अनाप शनाप खर्च कर रहा है,इसी आधार पर टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुल्म कबूल किया,आरोपी के पास से चोरी किये गए सोने चांदी के आभुषण व नगदी रकम बरामद कर लिया गया है, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मो. कलीम खान,स.उप निरीक्षक दिनेश मिंज,प्रधान आरक्षक विजय राठौर आरक्षक सरफराज खान,गोकुल जांगड़े,तरुण केशरवानी,विकास यादव,संदीप शर्मा,राजेश नारंग की मुख्य भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *