Chhattisgarh

शहर की जनता शांति और सौहार्द वातावरण में मनायें होली का त्योहार-सभापति

दुर्ग. कोतवाली थाना दुर्ग द्वारा आज होली उत्सव शांति समिति की बैठक आज थाना परिसर में किया गया । निगम सभापति राजेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित होली उत्सव शांति समिति की बैठक में दुर्ग टी0आई0 राजेश बागड़े, के अलावा समिति के वार्ड पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, कमल देवांगन, मनीष बघेल, मनीष साहू, कुमारी बाई साहू, गुलाब वर्मा, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू सहित दुर्ग थाना के सब इंस्पेक्टर श्री देशमुख, श्री पाण्डेय, एएसआई देवो भारती, श्री साहू तथा जागरुक नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर में 14 स्थानों पर बड़ी होली, और 16 स्थानों पर छोटी होली का दहन किया जाता है। इस संबंध में शासन के निर्देशानुसार होली का त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण त्योहार मनाने वार्डो के पार्षदों की बैठक होली उत्सव शांति समिति के तहत् आज लिया गया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभापति राजेश यादव ने कहा शहर में शांति पूर्ण होली का त्योहार मनाने शांति का वातावरण निर्मित रहे हर संभव हम सहयोग करेगें। हमारी ओर से जो भी सहयोग दुर्ग पुलिस को देना होगा हम देने तैयार हैं। शांति समिति की बैठक में दुर्ग टी.आई. श्री बागड़े ने बताया कि होली त्योहार के समय शांति बनी रहे कहीं कोई अपराध ना हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। दुर्ग कोतवाली थाना और मोहन नगर थाना आप लोगों के साथ है आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में शांति पूर्ण त्योहार के लिए मोहल्ला समितियों के सहयोग से कार्य करें। किसी भी अप्रिय वातावरण व घटना के लिए तत्काल हमें सूचित करें। होली त्योहार के लिए विशेष टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसमें किसी भी व्यक्ति नागरिक की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। टी.आई. श्री बागड़े ने शहर के आम जनता से अपील कर कहा कि होली उत्सव शांति समिति की बैठक में लोगों से सुझाव भी लिये गये। जितने स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है एैसे उन जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। हमारा एक टीम शहर के वातावरण पर नजर रखेगी। अतः होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ शांति पूर्ण रुप से त्योहार मनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *