Chhattisgarh

सामूहिक विवाह में विधायक व महापौर बने बाराती

दुर्ग. जिले के 222 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में परिणय सम्पन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास द्वारा सामूहिक विवाह का पंजीयन किया गया था आज मानस भवन में शासकीय खर्च पर विवाह कार्ययक्रम आयोजित कराया गया। नव विवाहित जोड़ों को विभाग के द्वारा उपहार सामग्री प्रदान की गई। 222 दूल्हों की बारात प्रमुख सड़क से निकली तब लोग देखते रह गए। बारात में विधायक अरुण वोरा व निगम महापौर धीरज बाकलीवाल भी बाराती बनकर शामिल हुए। पंडाल में जब सभी दूल्हा दुल्हन एक जगह शादी की रस्म निभाने एकत्रित हुए तब उपस्थित जोड़ों के परिजनों व अतिथियों में खुशी का माहौल था। इस अवसर पर विधायक वोरा ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कम खर्च में होने वाले इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। इससे बचत होने के साथ ही सामाजिक एकता भी बढ़ती है। राज्य शासन की इस महती योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए। विभाग द्वारा सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप मंगलसूत्र, फर्नीचर व बर्तनों का वितरण भी किया गया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सतीश देवांगन डीपीओ विपिन जैन, नीरू सिंह सहित बड़ी संख्या में विवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *