दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार तितुरडीह वार्ड 21 के मुकुट नगर क्षेत्र के बोर मोटर पम्प में एक नग पाइप डालकर पानी की समस्या को दूर किया गया। वाटर लेबल नीचे हो जाने से पेयजल की समस्या हो रही थी। गर्मी को ध्यान में रखते हुये मांग अनुसार मोटर पंम्प में एक नग पाइप डालकर पानी की व्यवस्था कर, पेयजल समस्या को दूर किया गया।
उल्लेखनीय है कि वार्ड पार्षद अरुण सिंह द्वारा मांग किया गया था कि मुकुट नगर क्षेत्र के बोर मोटर पम्प का वाटर लेबल कम हो जाने के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है। अत: मुकुट नगर क्षेत्र में पानी की समस्या का निराकरण करते हुये बोर मोटर पम्प में एक नग पाइप लाईन डाली जाए। महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर गर्मी के समय को ध्यान में रखते हुये मुकुट नगर क्षेत्र में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बोर मोटर पम्प में एक नग पाइप बढ़ाया गया। पाइप बढ़ाये जाने स ेअब मुकुट नगर क्षेत्र के लोगों को बोर मोटर पम्प से पर्याप्त मात्रा में पानी प्राप्त होगा । जनहित व जनससमया के कार्य को प्राथमिकता के साथ कराये जाने के लिए पार्षद अरुण सिंह ने वार्ड वासियों की ओर से महापौर, आयुक्त, व निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
०००००००००००००००००००००००
