बिना पानी के घूम रहा है वॉटर मीटर
दुर्ग। शहर में अमृत मिशन के अंतर्गत दो वर्षो से 49564 मकानों के लिए जर्जर व नई पाईप लाईन का कार्य 60 वार्डो में चल रहा है। पूर्व में 28047 नलो के कनेक्शन है। वर्तमान में 21517 घरों में पानी दिया जाना निश्चित किया गया है। जिसमें पिछले 3 माह से 32 सौ घरों में वाटर मीटर लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। आज गुरुघासीदास वार्ड, सिविल लाईन वार्ड एवं पद्मनाभपुर वार्ड में मूलभूत समस्या की जानकारी लेने विधायक अरुण वोरा के पहुंचने पर जनता के द्वारा वाटर मीटर एवं उसमें लगने वाले प्लास्टिक पाइप की गुणवत्ता की शिकायत की गई। नई डीआई लाईन से घर पहुंच नल तक 6 जगह ज्वाइंट होने से बार-बार पानी लिकेज की समस्या आ रही है और मीटर के आगे भी ज्वाइंट होने से बिना उपयोग के भी मीटर घूम रहा है। अमृत मिशन के कार्य करने वाली एजेंसी लक्ष्मी प्रा.लि. कंपनी द्वारा आईट्रोन कंपनी का मीटर लगाया जा रहा है। इन शिकायतों पर विधायक वोरा ने अमृत मिशन के अधिकारियों को प्रथम बार वाटर मीटर का दर्शन कराते हुए कहा कि इस मीटर का भुगतान जनता को ना करना पड़े तथा बिना पानी के वाटर मीटर चलने से जनता को जल कर का आर्थिक बोझ अनावश्यक ना उठाना पड़े साथ ही जगह- जगह पाईप लाईन में ज्वाइंट से छुटकारा एवं प्लास्टिक पाईप से पानी का प्रेशर कम ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शहर में 3200 मीटर लग जाने के बाद भी निगम को मीटर की खराबी की भनक नहीं लग पाना दुर्भाग्यजनक है।
भीषण गर्मी में पानी की शिकायत का निरीक्षण करने विधायक वोरा के साथ पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, पूर्व पार्षद बसंत खिलाड़ी, अंशुल पाण्डेय, विजय राजपूत, राकेश सिंगरौल, दीपक कोनार, लता नवघरे, सागर खोब्रागड़े, लक्ष्मण चंदानिया एवं वार्डवासी काफी संख्या में मौजूद थे।


