भाजपा सरकार में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल का बंगला वर्तमान मंत्री गुरु रुद्र कुमार आवंटित है
आवंटन के पांच माह बाद भी विधायक अग्रवाल ने बंगला खाली नहीं किया
रायपुर. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगला खाली नहीं करने पर सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला गुरुवार को धरने पर बैठ गए। इधर, पुलिस ने कुणाल को गिरफ्तार कर लिया और सिविल लाइंस थाने लेकर पहुंची। कुणाल का धरना थाने में भी जारी है।

भाजपा सरकार में मंत्री रहे वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में शंकर नगर स्थित सरकारी बंगल नंबर बी- 5/1 में रह रहे हैं। जब बृजमोहन अग्रवाल मंत्री बने थे तब ये बंगला उन्हें आवंटित किया गया था। सरकार बदलने के बाद ये बंगला कांग्रेस सरकार में मंत्री बने रुद्र गुरु को आवंटित किया गया है। इधर आवंटन के पांच माह बाद भी बंगला खाली नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला हाथों में महात्मा गांधी और गुरु घासीदास बाबा की तस्वीर लेकर धरने पर बैठ गए थे।

