Chhattisgarh

48 लाख रूपए से शिवनाथ पुल का सौदर्यीकरण कार्य प्रारंभ : वोरा

दुर्ग। दुर्ग-राजनांदगांव बायपास मार्ग में शिवनाथ नदी का 506 मीटर 21 पिल्हर पर टिका 27 करोड़ की राशि का दो वर्ष पूर्व बना उच्च स्तरीय पुल का 48 लाख रुपए से सौदर्यीकरण एवं रंगरोगन के कार्य के निरीक्षण में पहुंचे विधायक अरुण वोरा ने शासन से मांग की कि वर्तमान कार्य की गुणवत्ता में ध्यान दिया जाए साथ ही ब्रिज से गुरुद्वारा की ओर जाने वाली सर्विस रोड के बाजू में 1 मीटर चौड़ी नाली का निर्माण भी किया जा रहा है। जिससे आस-पास क्षेत्र के बरसात का पानी निर्माणाधीन बड़ी नाली से निकासी हो जाए। किन्तु नदी किनारे घाट से दूर निकासी की व्यवस्था हो साथ ही इस नाली में सिवरेज का पानी ना पहुंचे तथा ड्रेन टू ड्रेन सीमेंटीकरण के लिए भी जल्द प्रस्ताव बनाए जाए। वर्तमान में 6 नग हाई मास्क पोल में कुल 96 नग एलईडी लाईट कुल 90 लाख की राशि से प्रकाश व्यवस्था प्रारंभ की गई है। जिससे ब्रिज के दोनों ओर से आने-जाने वालों राहगीरों को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी। साथ ही ओव्हरब्रिज के ऊपर में सफाई एवं ब्रिज में होने वाले गढ्ढो का संधारण की लोक निर्माण के ब्रिज विभाग से मांग की।
स्थल पर पहुंचे सेतू विभाग के सहायक अभियंता भूषण शिंदे, पार्षद राजेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, कैलाश अहिरवार, धीरज बाकलीवाल, अंशुल पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, महेश राजपूत, गौरव उमरे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *