साईंटांगरटोली स्थित गोदाम से ड्यूटी खत्म कर देर शाम लौट रहे थे अपने गांव लोदाम
गोदाम से निकलने के बाद कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाश जबरदस्ती बैठा कर ले गए
जशपुर. जिले से लगती झारखंड बॉर्डर से मंगलवार देर शाम बाइक सवार बदमाश एक सीमेंट कंपनी के सहायक प्रबंधक का अपहरण कर ले गए। सहायक प्रबंधक साईंटांगरटोली गांव स्थित गोदाम से ड्यूटी खत्म कर अपने गांव लौट रहे थे। सरगुजा आईजी ने सहायक प्रबंधक के अपहरण की पुष्टि की है। हालांकि स्थानीय पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
ये भी पढ़ें
अपहरण कर ले जा रहे थे युवती को, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव के सीमेंट व्यापारी मदन अग्रवाल का साईंटांगरटोली में सीमेंट का गोदाम है। इस गोदाम में लोदाम निवासी सद्दाम हुसैन सहायक मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि सद्दाम हुसैन मंगलवार देर शाम काम खत्म करने के बाद गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गोदाम से कुछ दूर आगे बाइक सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।
बदमाश उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि दो बदमाश थे, जिन्होंने झारखंड से लगती सीमा पर वारदात को अंजाम दिया। सद्दाम हुसैन के अपहरण की पुष्टि सरगुजा आईजी केसी अग्रवाल ने की है। हालांकि जशपुर पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
