बालोद. सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला भेंगारी के प्रधानपाठक रतन लाल सिन्हा को सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों द्वारा नम आँखों से विदाई दी गई। इस दौरान गाँव मे शोभायात्रा के रूप में रैली निकालकर प्रधानपाठक को गांव का भर्मण कराया गया। उसके बाद स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ब्रजेश चन्द्राकर थे। अध्यक्षता अवध राम साहू ने किया। विशेष अतिथि के रूप में श्री ठाकुर, सुकदेव देशमुख, विश्राम देशमुख, अघनू देशमुख, जीवन देशमुख, शिवकुमार नेताम, गैंदलाल देशमुख सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीण दुमेंन्द्र देशमुख ,दिनदयाल देशमुख, शिक्षक के.एस.देशमुख, पी.एल.देशमुख ,सी.एस.गौतम ,एस.के.वर्मा ,डी.पी.सार्वा ,एन.के.पटेल ,डी.के.टान्डेकर ,बी.एस.कोठारी ,श्रीमती गोदावरी पटेल (शिक्षिका) सहितसमस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

