खम्हरिया क्षेत्र में लिफ्ट लेने के बाद युवकों ने किया अपहरण का प्रयास
युवती को घायल हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बदमाश भाग निकले
बेमेतरा. खम्हरिया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को लिफ्ट देने के बहाने कुछ युवकों ने एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। इस दौरान युवती ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि सड़क पर गिरने से युवती को काफी चोटें आई हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के खम्हरिया में एक युवती सोमवार शाम को मिट्टी के घड़े बेचकर बाजार से लौट रही थी। इसी दौरान एक वाहन में सवार होकर जा रहे युवकों से उसने लिफ्ट ले ली। इसके बाद युवक उससे अभद्रता करने लगे और वाहन की रफ्तार तेज कर दी। इस पर युवती किसी तरह उनके चंगुल से निकली और चलती गाड़ी से कूद पड़ी।
सड़क पर गिरने से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। युवती को कूदता देख बदमाश गाड़ी लेकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं बदमाशों का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। हालांकि गाड़ी नंबर नहीं पता होने से पुलिस को दिक्कत हो रही है।
